अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने मचाया हंगामा,  उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।

गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में छात्र परिषद और ब्रदरहुड पैनल ने कुलपति अंजिला गुप्ता के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के बाद भी विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्या और मांगों को लेकर प्रशासन का घेराव किया। छात्रों ने रैली निकालकर तीन साल बेमिशाल विश्वविद्यालय का बुरा हाल के नारे लगाते हुए प्रशानिक भवन पहुंच गए और कुलपति से मिलने की जिद पर अड़े रहे। इस बीच विश्वविद्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को रोकने का प्रयास किया और प्रशासनिक भवन के गेट पर ताला जड़ दिया। एक घंटे के हंगामें और नारेबाजी के बाद कुलसचिव शैलेन्द्र कुमार, चीफ प्रॉक्टर विशन सिंह राठौर, छात्र कल्याण अधिष्ठाता एमएन त्रिपाठी व अन्य अधिकारी छात्रों से मिलने पहुंचे। इस दौरान छात्र परिषद अध्यक्ष उदयन शर्मा तथा पूर्व अध्यक्ष मेघेन्द्र शर्मा ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर छात्रों की समस्या को लेकर जवाब मांगा। छात्रों के सवालों का कुलसचिव के पास कोई जवाब नहीं था। सीयू छात्र परिषद अध्य़क्ष उदयन शर्मा ने कहा कि छात्रों की समस्याओं को लेकर लगातार मांग उठाई जा रही है। इसके बाद भी प्रशासन छात्रों पर ध्यान नहीं दे रहा है। कुलपति का कार्यकाल तीन वर्ष पूरा होने के बाद भी विश्वविद्यालय में अव्यवस्था है। 15 दिनों के भीतर यदि विश्वविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था दूर नहीं होगी तो छात्र परिषद उग्र आंदोलन करेगा।

छात्रों की प्रमुख मांगे-

  • कैंपस सिक्योरिटी पर ध्यान नहीं देने और नवीन प्रवेशित छात्रों के पहचान पत्र जारी करने में होने वाली देरी।
  • विश्वविद्यालय में नवनिर्मित विभाग जैसे जूलॉजी, केमेस्ट्री विभाग में छात्रों के लिए पानी की व्यवस्था करने को लेकर।
  • बालक और बालिका छात्रावास में प्राथमिक उपचार व डॉक्टर की सुविधा करने को लेकर।
  • केन्द्रीय ग्रंथालय के समीप मिनी कैंटीन का निर्माण जिससे छात्रों को खाने दूर ना जाना पड़े।
  • विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग व अन्य विभागों में पुराने छात्रों से नवीन प्रेविशत छात्रों के अनुसार सेमेस्टर फीस वसूली को लेकर।

इस संबंध में सीयू की मीडिया प्रभारी प्रतिभा जे मिश्रा ने कहा कि छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष ज्ञापन सौंपा है। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here