रायपुर। “BJP-RSS की विचारधारा हमेशा से संविधान के खिलाफ रही है। ये लोग संविधान को खत्म करके दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों से उनके अधिकार छीनना चाहते हैं।” — यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किसान-जवान-संविधान जनसभा में दिया।
भारी बारिश और अव्यवस्थाओं के बावजूद जनसभा में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से भारी संख्या में लोग पहुंचे। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि इस सभा में 25 हजार से ज्यादा लोग जुटे।
खड़गे ने जमकर साधा निशाना
खड़गे ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ही संविधान बनाया और उसमें समाजवाद व धर्मनिरपेक्षता जैसे मूल्य डाले। उन्होंने आरोप लगाया कि BJP और RSS संविधान को बदलना चाहते हैं ताकि वंचित वर्गों को मिले अधिकार खत्म हो जाएं। उन्होंने कहा, “जो लोग संविधान की जगह मनुस्मृति की बात करते हैं, वो कभी देश का भला नहीं कर सकते।”
उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार ने 2 बार सर्वदलीय बैठक बुलाई, लेकिन खुद प्रधानमंत्री मोदी दोनों बार बैठक में नहीं आए। यह बेहद शर्मनाक बात है, विपक्ष भी चुन कर आया है, ये देश के लोगों की बेइज्जती है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया है। ट्रंप ने ये बात कम से कम 16 बार कही, लेकिन मोदी जी के मुंह से एक बार भी नहीं निकला कि ये सब झूठ है।
खड़गे ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने किसानों को खाद और बीज की कमी, आदिवासियों के खिलाफ फर्जी नक्सल ऑपरेशन, और जवानों के हकों की अनदेखी जैसे मुद्दों को उठाया।
बारिश बनी चुनौती, फिर भी डटे रहे कार्यकर्ता
सभा से पहले रायपुर में सुबह से भारी बारिश हो रही थी। साइंस कॉलेज मैदान में पानी भर गया, पंडालों में टपकती छतों और कीचड़ के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं हुआ। आयोजकों ने जलनिकासी के इंतजाम किए और जैसे ही बारिश थमी, सभा शुरू हुई।
कांग्रेस नेताओं ने दिखाया दम
सभा में खड़गे के साथ केसी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल, चरणदास महंत, दीपक बैज और सचिन पायलट जैसे दिग्गज नेता मंच पर मौजूद थे। दीपक बैज ने कहा कि यह जनसभा “जनगर्जना” बन गई है और इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश भर गया है।
सभा के बाद खड़गे ने राजीव भवन में कांग्रेस की अहम बैठकें भी लीं। उन्होंने पार्टी नेताओं से आगामी चुनावों की रणनीति, संगठन को मजबूत करने और स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित रहकर काम करने को कहा।
भाजपा ने कसा तंज, कांग्रेस ने दिया जवाब
उधर, भाजपा की ओर से डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सभा पर तंज कसते हुए कहा, “खड़गे जी का मोबाइल फोन तो सुरक्षित है ना?” इस पर कांग्रेस नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को अगर भीड़ की इतनी चिंता है, तो इसका मतलब वे कांग्रेस की ताकत से डर गए हैं।
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के “मैनपाट चिंतन शिविर” पर भी चुटकी ली, और कहा कि ये दरअसल उनकी “अकर्मण्य” टीम को दोबारा ट्रेनिंग देने की कवायद है।