निर्माणाधीन एन एच के लिए विरोध के बावजूद निकाली गई थी मिट्टी, कई घर क्षतिग्रस्त

बिलासपुर। रतनपुर मार्ग पर स्थित ग्राम सेंदरी में अचानक एक तालाब के फूट जाने से हड़कंप मच गया। तलाब का पानी तेजी से गांव में घुसने लगा। लोग घबराकर अपने घरौंसे बाहर निकलने लगे। कई घरों में पानी दो फीट तक ऊपर भर गया और आधा दर्जन मकान क्षत्तिग्रस्त हो गए।

सुबह होने पर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की मदद से तालाब की मरम्मत कराई गई।

बताया गया है कि बिलासपुर रतनपुर मार्ग पर चल रहे नेशनल हाइवे के काम में इस तालाब की मिट्टी निकाली गई थी, जिसके बाद यह क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने तलाब से मिट्टी निकालने का विरोध भी किया था लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया। प्रभावित ग्रामीणों ने  घरों को हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here