बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विशेष सहायक (निज सचिव) राजेंद्र दास द्वारा अपनी पत्नी का जन्मदिन सड़क पर मनाने का मामला अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में उनकी पत्नी लग्जरी कार की बोनट पर केक काटते और सड़क पर तेज आतिशबाजी होती दिखाई दे रही है।
हाईकोर्ट की नाराजगी
मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश अमितेंद्र प्रसाद की खंडपीठ ने इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सरकार को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कोर्ट ने साफ कहा कि ऐसे मामलों में स्वास्थ्य मंत्री को स्वयं संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।
सरकार की ओर से महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।
कांग्रेस का हमला – “क्या नियम सिर्फ आम जनता के लिए हैं?”
कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए सवाल उठाया कि जब आम नागरिकों को सड़क पर पटाखे फोड़ने या जश्न मनाने पर रोका जाता है, तो क्या वही नियम सत्ता पक्ष के नेताओं पर लागू नहीं होते? कांग्रेस ने तंज किया कि सड़क को निजी जागीर बनाकर पटाखे फोड़ना और बोनट पर केक काटना क्या कानून के दायरे में आता है?
राजेंद्र दास ने दी सफाई
विवाद बढ़ने के बाद राजेंद्र दास ने अपना बचाव करते हुए कहा कि “वीडियो चिरमिरी का है, वहां कोई नेशनल हाईवे नहीं है। पटाखे सड़क पर नहीं बल्कि घर के सामने गली में फोड़े गए थे, और वो भी मैंने नहीं, मेरे परिचितों ने फोड़े। केक भी सड़क पर नहीं काटा गया।”
कौन हैं राजेंद्र दास?
भाजपा संगठन के अनुसार वे पार्टी के किसी पद पर नहीं हैं, लेकिन मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के बेहद करीबी माने जाते हैं। सरकारी हलकों में उनकी पकड़ इतनी मजबूत है कि उन्हें “सुपर मंत्री” तक कहा जाता है।
अब देखना यह है कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सरकार की क्या कार्रवाई होती है।