बिलासपुर। बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग सुविधा के लिए जरूरी डीवीओआर मशीन स्थापित करने का काम अब अंतिम चरण में पहुँच गया है। इसको लेकर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने एयरपोर्ट प्रबंधन से आग्रह किया है कि समय बचाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की टीम का दौरा पहले से तय करा लिया जाए।
नाइट लैंडिंग सुविधा में हो रही देरी
समिति ने बताया कि नाइट लैंडिंग सुविधा का काम काफी समय से लटका हुआ है। जुलाई में एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम बिलासपुर आई थी, लेकिन भवन का काम अधूरा होने के कारण मशीन स्थापित नहीं हो सकी और टीम वापस लौट गई।
एयरलाइंस क्यों कतरा रही हैं?
2023 में राज्य सरकार से मंजूरी और बजट मिलने के बावजूद दो साल बाद भी यह काम पूरा नहीं हो पाया है। समिति का कहना है कि नाइट लैंडिंग सुविधा न होने से निजी एयरलाइंस बिलासपुर में उड़ान शुरू करने से बच रही हैं। अगर यह सुविधा मिल जाए तो–
- उड़ानों को डायवर्ट करने का खतरा खत्म होगा।
- रात को लैंड करने वाली फ्लाइट्स को सुबह तक बेहद कम शुल्क पर पार्किंग मिल सकेगी।
- इससे एयरलाइंस को फायदा होगा और यात्री भी सुबह-सुबह फ्लाइट पकड़कर दिनभर का काम निपटाकर रात तक लौट सकेंगे।
सरकार से अपेक्षा
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने राज्य सरकार से मांग की है कि यह सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए और इसकी जानकारी केंद्र सरकार को भेजे जा रहे विंटर शेड्यूल में शामिल की जाए।
इधर, समिति का महा धरना प्रदर्शन लगातार जारी है।