बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने एसएसआर रवि बोरवेल्स अशोक नगर स्थित गोदाम से रॉड, हैमर, पाना सहित 95 हजार रुपये का सामान चुराने के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गोदाम रामायण नगर कोनी निवासी रवि शर्मा का था। उसने बताया कि 7 सितम्बर को वह ताला लगाकर गया था, 13 सितम्बर को उसे चोरी का पता चला जब उसे सूचना मिली कि गोदाम के बाहर बोरवेल्स के सामान पड़े हुए हैं। जो सामान चोरी गये उनकी कीमत 95 हजार रुपये है। सरकंडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद विवेचना शुरू की। संदेही राहुल पासी, जित्तू वस्त्रकार, कन्हैया केवट और दो नाबालिगों ने चोरी की वारदात को करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों से करीब 60 हजार रुपये का सामान बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि बाकी माल उन्होंने कबाड़ का व्यवसाय करने वाले मो. सोहेल के पास से 5 पाइप बरामद हुए जिसकी कीमत 25 हजार रुपये है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। चोरी के सभी बालिग आरोपियों की उम्र 18 से 23 साल के बीच है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here