बिलासपुर।  रेलवे प्रशासन ने गया और लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) के बीच एक नई सुपरफास्ट ट्रेन 22357/22358 की सुविधा शुरू की है। यह ट्रेन गया से 23 अक्टूबर 2024 से प्रत्येक बुधवार को और एलटीटी से 25 अक्टूबर 2024 से प्रत्येक शुक्रवार को संचालित की जाएगी।

ट्रेन संख्या 22358 गया-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस:
गया स्टेशन से यह ट्रेन शाम 7:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। रास्ते में इसका स्टॉपेज कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुडा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया और नागपुर में होगा।

ट्रेन संख्या 22357 एलटीटी-गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस:
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से यह ट्रेन दोपहर 1:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10:50 बजे गया पहुंचेगी। इसका स्टॉपेज नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसुगुडा, राउरकेला, हटिया, रांची, मेसरा, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन और कोडरमा में होगा।

यह ट्रेन कुल 22 कोचों के साथ चलेगी, जिसमें एसी प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी, स्लीपर और सेकंड सीटिंग कोच होंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here