शहर में अशांति फैलाने और लोगों को डराने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिरगिट्टी, बिलासपुर पुलिस ने इन आरोपियों को उस समय दबोचा, जब वे तिफरा के यदुनंदन नगर चौक में सफेद बलेनो कार खड़ी कर तलवार और चाकू लहराते हुए लोगों को धमका रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों में समर बोरकर (22), प्रतीक बजाज (22), विजय कुमार (26) और राहुल नायक (25) शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक बलेनो कार, दो चाकू और एक लोहे की तलवार बरामद की है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

यह कार्रवाई बिलासपुर पुलिस के “ऑपरेशन प्रहार” के तहत हुई, जिसे पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने शुरू किया है। इसका उद्देश्य शहर में हो रही अपराध घटनाओं को रोकना है। सूचना मिलने पर थाना सिरगिट्टी की पुलिस टीम, जिसमें निरीक्षक विजय चौधरी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, ने सक्रियता दिखाते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here