देवरीखुर्द में टेंट व्यवसायी राजू खटिक के घर पर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में जबलपुर और बालाघाट से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कुछ नगदी और जेवर भी बरामद कर लिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने आज बताया कि देवरीखुर्द, तोरवा निवासी राजू खटिक के निवास पर हुई चोरी के मामले में धारा 557 और 380 के तहत अपराध दर्ज कर क्राइम ब्रांच को संदेहियों की तलाश में लगाया गाय था। पुलिस ने एक संदेही अजय चक्रवर्ती जबलपुर निवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। राजू खटिक से उसकी रंजिश थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने अपने साथी दिनेश दमाहे के साथ मिलकर बालाघाट से अपने और चार साथियों रिजवान खान, आमिर खान, आमिर खान, आमिर कुरैशी और शेख नौशाद को बिलासपुर बुलाया। घटना के दिन सिम्स के पास वे इकट्ठे हुए। गतौरा के निखिल श्रीवास को भी बुलाया गया, जिसने आरोपियों को टेंट व्यवसायी राजू खटिक का घर मोटरसाइकिल पर ले जाकर दिन में ही दिखा दिया।
रात में आरोपियों ने उनके घर का ताला तोड़ा और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और दो लाख रुपए नगद चुरा लिए। इसके बाद बालाघाट के चारों आरोपी रेलवे स्टेशन पहुंचे और जहां अजय चक्रवर्ती ने उन्हें ट्रेन पर बिठा दिया। मामले में पुलिस ने एक लाख के जेवर और 22 हजार रुपए नगद जब्त कर लिए हैं। निखिल श्रीवास और दिनेश दमाहे फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।