बिलासपुर। बिलासपुर रेल मंडल के तहत करकेली रेलवे स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा, जिसके लिए यार्ड मॉडिफिकेशन कार्य 17 से 19 नवंबर तक विभिन्न तिथियों में आयोजित होगा। इस महत्वपूर्ण अपग्रेड से गाड़ियों की समयबद्धता और गति में सुधार होगा, लेकिन इसके चलते कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन अस्थायी रूप से प्रभावित रहेगा।

रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस अवधि के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली निम्नलिखित गाड़ियां रद्द रहेंगी:

रद्द होने वाली गाड़ियां:

  1. 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस: 16 से 19 नवंबर तक रद्द
  2. 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस: 17 से 20 नवंबर तक रद्द
  3. 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस: 15 से 19 नवंबर तक रद्द
  4. 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस: 16 से 20 नवंबर तक रद्द
  5. 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल: 18 नवंबर को रद्द
  6. 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल: 19 नवंबर को रद्द
  7. 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस: 17 नवंबर को रद्द
  8. 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस: 18 नवंबर को रद्द
  9. 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस: 14 नवंबर को रद्द
  10. 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस: 16 नवंबर को रद्द
  11. 05755 चिरमिरी-अनुनपुर पैसेंजर स्पेशल: 19 नवंबर को रद्द
  12. 05756 अनुनपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल: 19 नवंबर को रद्द
  13. 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल: 17 से 19 नवंबर तक रद्द
  14. 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल: 17 से 19 नवंबर तक रद्द
  15. 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल: 16 से 19 नवंबर तक रद्द
  16. 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल: 17 से 20 नवंबर तक रद्द

बिलासपुर-कटनी मार्ग पर तीसरी रेल लाइन 
बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन उत्तर भारत को जोड़ने वाले प्रमुख और व्यस्त मार्गों में से एक है। परिचालन को अधिक सुचारू बनाने और नई ट्रेनों के परिचालन हेतु तीसरी लाइन का निर्माण किया जा रहा है। अनूपपुर-कटनी सेक्शन के अंतर्गत कुल 165.52 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण, 1680 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है, जिसमें से 101.40 किलोमीटर का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here