अति गरीब अंत्योदय कार्ड में पंजीकृत 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के समस्त हितग्राहियों को लगाया जाएगा कोविड-19 का टीका
मुंगेली। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए आज मुंगेली जिले के 9 टीकाकरण केंद्रों में एक साथ तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो गया। इस अभियान के तहत मुंगेली विकास खण्ड के ग्राम जरहागांव में जलेश्वर कश्यप, उमाशंकर श्रीवास, माधुरी श्रीवास सहित 15 लोगो ने कोविड-19 का अपना प्रथम टीका लगवाया। कलेक्टर पी.एस एल्मा ने अतिगरीब अंत्योदय श्रेणी के इन लोगो द्वारा कोविड-19 का टीका लगवाने पर उन्हें शुभकामनाएं दी।
तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए जिले में 9 टीकाकरण क्रेंद बनाये गए है। इनमें विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम पंचायत जरहगाव, टेमरी और गीधा, विकास खण्ड लोरमी के ग्राम पंचायत चंदली, औराबाधा, झझपुरी कला तथा विकास खण्ड पथरिया के ग्राम पंचायत धूमा, चन्दखुरी एवं सांवा शामिल है। तीसरे चरण के टीकाकरण हेतु जिले को 2 हजार 400 डोज प्राप्त हुए है। इसे सभी विकास खण्ड में 800- 800 डोज वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए अंत्योदय कार्ड, आधार कार्ड, फोटो आईडी, जन्म प्रमाण पत्र इनमें से कोई एक पहचान पत्र लाना होगा एवं मोबाइल नंबर भी देना होगा। किसी भी तरह के लक्षण जैसे सर्दी, खासी, बुखार व अन्य होने पर उन्हें वैक्सीन नहीं दी जाएगी।