ओम शिव साईं फिल्मस सात भाषाओं में भी एक फिल्म रिलीज करने जा रहा 

भाई बहन के प्रेम पर आधारित पारिवारिक फिल्म ’भाईबहिनी एक अटूट बंधन’ 24 अगस्त को सिनेमा घरो में प्रदर्शित की जाएगी।

ओम शिव साईं फिल्मस के बैनर तले यह फिल्म छत्तीसग़ढी है जिसके निर्माता जेठू साहू और निर्देशक वासु है। बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए निर्माता ने बताया कि यह फिल्म भाई बहन के स्नेह और प्रेम के पवित्र रिश्ते की कहानी है। फिल्म में भाई-बहन बचपन में एक दूसरे से बिछड़ जाते है और फिर आपस में मिलते है।यह फिल्म परिवार के साथ आराम से देखी जा सकती है। जेठू साहू ने बताया कि इसी बैनर तले एक बहुभाषी फिल्म शिवापुत्रा भी कुछ दिनों में सारे सिनेमा घरों साथ ही मल्टीप्लेक्स में भी प्रदर्शित की जाएगी। शिवापुत्रा हिंदी कन्नड़ मलयालम उडि़या जैसी 7 भाषाओं में होगी जिसकी शूटिंग आंध्रप्रदेश में की गई है। इसमें दक्षिण भारत व छत्तीसगढ़ के कलाकारो ने साथ मिलकर काम किया है। निर्माता साहू ने भी इस फिल्म में पिता का किरदार निभाया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here