बिलासपुर। चरित्र की शंका में शराब के आदी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस को गुमराह करने के लिये उसने कहा कि उल्टी दस्त के कारण उसकी मौत हो गई, पर उसकी दो मासूम बेटियों ने राज खोल दिया।
टिकरापारा के महाराष्ट्र मंडल मोहल्ले का रहने वाला मोहन राजगीर (30 वर्ष) पेंटर है। 12 साल पहले उसका अंजली राव से प्रेम विवाह हुआ था। उसकी 7 और 3 साल की दो बेटियां हैं। घर खर्च चलाने के लिये मृतका अंजली भी घरों में झाड़ू-पोंछा लगाने का काम करती थी। आये दिन चरित्र शंका पर आरोपी मोहन उससे झगड़ा करता था। 8 दिसंबर की रात को वह शराब पीकर आया और पत्नी से झगड़ा करने लगा। उसने लात घूंसों से उसकी पिटाई की। पिटाई के दौरान अंजली का सिर दीवार से टकरा गया, जिसके बाद उसे उल्टियां हुईं । देर रात नींद में ही उसकी मौत हो गई। पड़ोसियों ने मौत की खबर कोतवाली पुलिस को दे दी। पूछताछ करने पर आरोपी ने उल्टी दस्त होने की बात कही, पर बेटियों ने बताया कि पिता ने उसकी देर रात तक पिटाई की है। पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई। उसमें मौत का कारण सिर में गंभीर चोट बताया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने घटना के दिन किसी और के साथ घूमते फिरते उसे देखा था, जिसके बारे में पूछताछ करते हुए पत्नी की पिटाई की थी। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों बच्चों को उनके नाना-नानी के पास रखा गया है।