बिलासपुर। कांग्रेस नेता अकबर खान एक बार फिर विवादों में हैं। वार्ड 29 संजय गांधी नगर के एकमात्र निर्दलीय उम्मीदवार मो. इदरीश खान ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता अकबर खान ने उसे धमकी दी है कि यदि उसने चुनाव लड़ा तो उसे गोली मार दी जायेगी।

आज मीडिया से बात करते हुए खान ने कहा कि कल रात 12.20 मिनट पर खान ने उनके मोबाइल फोन पर कॉल किया। मेरी पत्नी ने फोन उठाया और मुझसे बात कराई। खान ने मुझे धमकी देते हुए घर से बाहर निकलने के लिये कहा। मेरे घर के पास पूरी रात अकबर खान की गाड़ी मैंने खड़ी देखी। उनके कई आदमी पास के चौक-चौराहों पर पूरी रात खड़े थे। सुबह 4-5 बजे वे लोग यहां से गये। खान ने कहा कि जब मैं ही सुरक्षित नहीं हूं तो वार्ड के नागरिकों को मैं क्या सुरक्षा दूंगा। निर्दलीय उम्मीदवार ने अकबर खान पर युवाओं को बिगाड़ने और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे पूरे सबूतों के साथ पुलिस में इसकी शिकायत करने के लिये जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम बिलासपुर में एकमात्र रिक्त वार्ड क्रमांक 29 पर 13 दिन बाद उप-चुनाव होना है। नाम वापसी के बाद कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के अलावा केवल एक निर्दलीय प्रत्याशी इदरीश खान मैदान में हैं।

इस वार्ड से बिलासपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष स्व.शेख गफ्फार लगातार चुनाव जीतते आये। बीते नगर निगम चुनाव के दौरान भी वे कांग्रेस प्रत्याशी थे। उन्हें इस चुनाव में भी 2000 मतों से जीत मिली थी लेकिन परिणाम आने से पहले ही हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गई थी।

अकबर खान जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी हैं और वे छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के करीबी के तौर पर जाने जाते हैं। हाल ही में सिविल लाइन थाने में बैठकर वे कई नेताओं के नाम पर फोन पर गालियां देते हुए वायरल वीडियो पर दिखे थे। पुलिस ने इस मामले में अकबर खान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here