बिलासपुर। सेंट्रल जेल में आज एक महिला कैदी की मौत के साथ ही आज शहर में एक ही दिन में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई।

केन्द्रीय जेल में आज एक 90 वर्षीय महिला कैदी शौचालय के पानी में फिसलकर गिर पड़ी। सिर में चोट आने पर उसे तत्काल सिम्स चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत के बाद उसका कोविड टेस्ट किया गया, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

आज ही अपोलो अस्पताल में दो लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। 3 अगस्त क रात में भर्ती कराये गये मोपका निवासी एक आरपीएफ जवान एन आर पोर्ते (58 वर्ष) की अपोलो अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि जवान को गंभीर स्थिति में दाखिल कराया गया था। उसकी सुबह चार बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। बीते 18 जुलाई से भर्ती बिजली विभाग के रिटायर्ड मुख्य अभियंता व्ही. संतोष राव (70 वर्ष) को अपोलो अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। वे विजयवाड़ा से लौटने के बाद बीमार होने के बाद भर्ती कराये गये थे। उनकी भी आज सुबह मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार उसे कुछ अन्य बीमारियों के भी लक्षण थे। कोरोना से बिलासपुर जिले में अब तक 7 मौतें हो चुकी हैं।

जिले में आज कोरोना के तीन नये मामले भी सामने आये हैं। इन्हें मिलाकर अब तक जिले में 702 कोरोना संक्रमण के केस आ चुके हैं जिनमें से 117 अभी सक्रिय हैं। शेष उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here