बिलासपुर पहुंची पुस्तक यात्रा युवा उत्सव में तब्दील
बिलासपुर । डॉक्टर सी वी रामन विश्वविद्यालय से विश्व रंग कार्यक्रम के तहत रवाना की गई पुस्तक यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए बुधवार को बिलासपुर पहुंच गई। यह यात्रा तीन दिवसीय महोत्सव के रूप में तब्दील होगी। इसके प्रथम दिन 20 सितंबर को प्रख्यात कलाकार उषा गांगुली की के नाटक अंतर यात्रा का मंचन किया जाएगा, 21 सितंबर को प्रख्यात गायक हेमंत चौहान अपनी प्रस्तुति देंगे और 22 सितंबर को मुंबई के फोक मस्ती बैंड का शहर के लोग आनंद ले सकेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि 7 सितंबर को डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय परिसर से अभिनेता विनय पाठक ने पुस्तक यात्रा को रवाना किया था। यह यात्रा मुंगेली, कवर्धा, बेमेतरा, भाटापारा, बलौदा बाजार, आरंग, महासमुंद, शिवरीनारायण, जांजगीर-चांपा, कोरबा तथा कटघोरा के बाद अब आज बिलासपुर पहुंच गई है। इसका वनमाली सृजन पीठ बिलासपुर में स्वागत किया गया। विश्व रंग कार्यक्रम के तहत यह यात्रा अब तीन दिवसीय महोत्सव का रूप लेगी। बिलासपुर शहर में तीन बड़े आयोजन किए जाएंगे। लखीराम ऑडिटोरियम मिशन अस्पताल रोड में 20 सितंबर को कोलकाता की प्रख्यात रंगकर्मी उषा गांगुली के नाटक अंतर यात्रा का मंचन किया जाएगा। दूसरे दिन 21 सितंबर को गुजरात के प्रख्यात भक्तिगायक हेमंत चौहान अपनी प्रस्तुति देंगे। तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन 22 सितंबर को मुंबई के फॉर्म मस्ती बैंड के कलाकार शहर में अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।