बिलासपुर। सिंधी कॉलोनी निवासी जगत राम लालवानी का  26 जनवरी को निधन हो गया था । वे  नरेश लालवानी के पिता एवं राम व राज के दादा थे। निधन के बाद बेटे ने उनका नेत्रदान का परिवार की सहमति से निर्णय लिया। इसके लिए उन्होंने शहर में नेत्रदान मुहिम चला रहे हैंड्स ग्रुप से संपर्क किया।  सूचना मिलने पर हैंड्स ग्रुप टीम से मनीष बुधवानी और श्याम लोकवानी सिम्स के नेत्र विभाग डॉक्टरों की टीम एवं बंशी मरकाम के साथ उनके निवास जाकर कर सफल नेत्रदान कराया।

अब जगत राम जी की आंखों से 2 नेत्रहीनों के जीवन में उजाला हो सकेगा। लालवानी परिवार ने  नेत्रदान करवाने में मददगार हैंड्स ग्रुप के सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया। हैंड्स ग्रुप ने बताया कि नेत्रदान की मुहिम में अब तक 255 लोगों ने नेत्रदान किया है। नेत्रदान से न केवल दूसरों की जिंदगी में उजाला होता है अपितु दूसरे भी इस मुहिम से प्रभावित होते हैं।

यह भी पढ़ेंः मरणोपरांत स्वर्ण कौर छाबड़ा का नेत्र दान, दो नेत्रहीनों के जीवन में भर गईं रोशनी

इसके पहले बीते शुक्रवार को दयालबंद चौक निवासी हरीश इंजीनियरिंग के संचालक हरबंश लाल का निधन हो गया। वे हरीश व पवन के पिता थे। दोनों बेटों ने पिता की इच्छा के अनुसार नेत्रदान का संकल्प हैंड्स ग्रुप की मदद से पूरा किया।

टिकरापारा निवासी स्वर्ण कौर छाबड़ा के निधन के पश्चात् उनके पुत्रों ने हैंड्स ग्रुप की सहायता से नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी कराई।

इस तरह बीते चार दिनों में तीन लोगों ने हैंड्स ग्रुप की मदद से नेत्रदान किया, जिससे छह नेत्रहीन लोगों के जीवन में रोशनी मिल सकेगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here