बिलासपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के तीन आरोपियों को एटीएम मशीनों में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी एटीएम मशीनों के शटर बॉक्स में प‌ट्टी लगाकर पैसे निकालते थे।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. दिलशाद अहमद (27 वर्ष), पिता मोहम्मद तौफिक, निवासी नुरु‌द्दीनपुर, थाना खेतासहाय, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश।
  2. अजय कुमार गौतम (34 वर्ष), पिता मेवालाल गौतम, निवासी लखमापुर, थाना खेतासहाय, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश।
  3. सुनील कुमार गौतम (34 वर्ष), पिता स्व. बब्बर, निवासी कलापुर, थाना खेतासहाय, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश।

वीरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जो ट्रांजेक्शन सोल्युशन इंटरनेशनल प्रा. लि. कंपनी में जिला कार्यवाहक के पद पर कार्यरत हैं, ने 27 जुलाई को सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को राजकिशोर नगर एसबीआई एटीएम में तकनीकी समस्या की सूचना मिली, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर दो अज्ञात व्यक्ति एटीएम मशीन के शटर बॉक्स में प‌ट्टी लगाकर पैसे निकालते दिखे। जांच करने पर पता चला कि दोनों एटीएम से कुल 11,200 रुपये निकाले गए थे।

इसके बाद 27 जुलाई  को महामाया चौक के आगे कोनी रोड सरकंडा में लगे एटीएम मशीन में भी यही समस्या पाई गई। सुबह 8:33 बजे के सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्तियों को शटर बॉक्स में प‌ट्टी लगाते देखा गया। जब सूर्यवंशी ने उन्हें देखा तो वे भाग निकले।

थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक तोपसिंह नवरंग की टीम ने राजकिशोर नगर चौक में एक संदिग्ध स्वीफ्ट कार (UP 62 CB 9039) को रोका। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने एटीएम से पैसे निकालने की बात स्वीकार की और चोरी की गई राशि 11 हजार 200 रुपये भी बरामद किए।

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here