बिलासपुर। जीपीएम के एसपी योगेश पटेल ने ऑटो रिक्शा चालक इमरान खान को उसकी सजगता के लिए अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया।  
थाना पेन्ड्रा के नवागांव तिराहे के पास 3 साल की बच्ची इधर-उधर भटक रही थी। आटो चालक इमरान खान उसी रास्ते से गुजर रहे थे। उन्हें कुछ गड़बड़ लगी। पूछने पर वह अपना नाम आराध्या तो बता रही थी पर घर का पता नहीं बता पा रही थी। आटो चालक को समझने में देर नही लगी कि वह अपने माता-पिता से बिछुड़ गई है। उसने यातायात निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी को इसकी जानकारी दी।  उन्होंने बच्ची को लेकर थाना पेंड्रा जाने को कहा। ऑटोचालक इमरान जो आटो संघ का अध्यक्ष भी हैं ने बच्ची को  पेंड्रा पेंड्रा थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी के सुपुर्द कर दिया। स्टाफ और सोशल मीडिया की मदद से बच्ची उसकी पहचान ओमप्रकाश काशी निवासी गिरारी की बेटी के रूप में हुई। आराध्या को परिजनों को बुलाकर सौप दिया गया। आराध्या के माता पिता गुम बच्ची को पाकर काफी खुश हुए और थाना पेंड्रा स्टाफ, ऑटोचालक को धन्यवाद दिया। पूरी घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल को होने पर उन्होंने ऑटो चालक और पेंड्रा थाना प्रभारी को कार्यालय बुलाकर पुष्प गुच्छ व शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। एसपी ने लोगों से अपील की है कि ऐसी हालत में कोई भी बच्चा मिले तो 112 में तुरंत सूचित करें ताकि उसे मदद मिल सके।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here