बिलासपुर। बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए तीन खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट टीम के लिए किया गया है। इनमें नीलेश कौशिक, तुषार महिलांगे और परविंदर सिंह वालिया शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा स्वर्गीय विनोद पेंढारकर मेमोरियल अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम मैं किया गया। बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट अंडर 16 वनडे क्रिकेट ट्रॉफी के लिए बीते सोमवार को छत्तीसगढ़ की टीम घोषित कर दी गई। यह टूर्नामेंट 11 अक्टूबर से नागपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए छत्तीसगढ़ की टीम आज रवाना हो गई। छत्तीसगढ़ के अलावा इस ग्रुप में मध्य प्रदेश , राजस्थान , उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और विदर्भ की टीम में शामिल है। छत्तीसगढ़ की कप्तानी मयंक वर्मा को दी गई है।
टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस प्रकार है-11 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ बनाम विदर्भ, 17 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ बनाम मध्य प्रदेश, 23 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ बनाम राजस्थान, 31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ बनाम उत्तराखंड, 6 नवंबर को छत्तीसगढ़ बनाम उत्तर प्रदेश।
बिलासपुर के तीनों खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ स्टेट टीम में चयनित होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय, नवीन जाजोदिया, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, ओपी यादव, आशीष शुक्ला, दिलीप सिंह, शैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, वैभव ओट्टलवार, अशोक मेहता, कमल घोष,शैलेष सैमुअल, भूपेंद्र पांडे,राजेश शुक्ला, साईं कुमार, शब्बीर अली रिजवी और महेश दत्त मिश्रा ने शुभकामनाएं और बधाई दी है।