बिलासपुर । गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहने वाले रक्षा विभाग के 79 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी से 14 लाख 26 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी हो गई। कॉल करने वाले ने लॉटरी में महिन्द्रा एक्सयूवी जीतने का ऑफर देकर इंटरनेट बैंकिंग का आईडी पासवर्ड हासिल कर लिया और खाते से राशि निकाल ली।
सकरी थाने में प्रार्थी छेदीलाल पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते 27 जुलाई को उनके मोबाइल पर 9874334788 से एक फोन आया जिसने अपना नाम नितिन कुमार बताया और कहा कि उन्हें लकी ड्रा में पहला इनाम महिद्रा कार एक्सयूवी 500 मिला है। पटेल ने कहा कि उसे इस उम्र में कार, जीप की जरूरत नहीं है तब फोन करने वाले ने कहा कि आप इसके बदले में कीमत 14 लाख 50 हजार रुपये ले सकते हैं। आपको 3500 रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज देना होगा। पटेल यह राशि जमा करने के लिये तैयार हो गये। उन्होंने पूछा कि किस खाते में राशि जमा करनी है तो उसने रॉकी कुमार नाम के व्यक्ति के दो मोबाइल नंबर और एक खाता नंबर एसबीआई का दिया। फोन पे के जरिये बताये गये खाते में पटेल ने रुपये ट्रांसफर कर दिये। नितिन कुमार ने इसके बाद फोन करके कहा कि इसके बाद उनके सीनियर राहुल कुमार सिंह आपको फोन करेंगे। राहुल कुमार ने फोन नंबर 9635403332 से बात की। राहुल कुमार ने इंटरनेट बैंकिंग का आईडी पासवर्ड मांगा। पटेल ने पहले तो यह सब देने से मना किया। पर उसकी गोल मोल बातों में आकर उसने आईडी पासवर्ड दे दिये। इसके कुछ घंटे बाद 8766260530 से पटेल को फोन किया। फोन करने वाले ने अपना नाम मनोज कुमार अग्रवाल बताया और कहा कि राहुल की तबियत खराब है इसलिये यह केस वह देख रहा है। इसके बाद पटेल ने चेक किया तो 5 लाख 500 रुपये उनके एकाउन्ट से पार हो गये थे। मनोज बताने वाले व्यक्ति को पटेल ने फोन किया और उसे बताया कि मेरे एकाउन्ट से पैसे निकल गये हैं। राहुल ने कहा कि गलती से आहरण हो गया है। कल तक पूरा 14.50 लाख रुपये आपके खाते में आयेगा। 29 जुलाई को राहुल ने फिर फोन किया और बताया कि उसके खाते में 12 लाख रुपये रिवर्स होकर आ गये हैं। इसके बाद पटेल ने अपना ई मेल चेक किया तो देखा कि उनके खाते से कुल 14 लाख 26 हजार 695 रुपये अब तक पार हो चुके हैं। इसके बाद फिर उनके पास आलोक कुमार सिंह नाम के व्यक्ति का फोन मोबाइल नंबर 7044414802 से आया उसने कहा कि चूंकि आपके खाते से पूरा पैसा निकल चुका है इसलिये पैसे वापस डालने के लिये 75 हजार रुपये और डालने पड़ेंगे। तब तक पटेल को अपने साथ ठगी होने का अंदाजा लग गया। आरोपियों ने लॉटरी लगने का झांसा देकर 14 लाख 26 हजार रुपये पार कर दिये। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 34 और 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।
हाल ही में जिले में लगातार ऑनलाइन ठगी की वारदातें हो रही हैं। शिकार लोगों में कई रिटायर्ड कर्मचारी हैं, जिनकी जमा पूंजी खाते से निकाली जा रही है। पुलिस और बैंकों द्वारा बार-बार अपने खाते नंबर, पासवर्ड और ओपीटी शेयर नहीं करने के लिये आगाह किये जाने के बाद लोग झांसे में आ रहे हैं।