बारी-बारी नेता और कार्यकर्ता फार्म जमा करने पहुंचते रहे।

मंगलवार कांग्रेेस कार्यालय भवन में फार्म जमा करने को लेकर टिकट दावेदारों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही और बारी-बारी नेता और कार्यकर्ता फार्म जमा करने पहुंचते रहे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में टिकट दावेदारी करने वालों के लिए आवेदन करने की व्यवस्था की थी। टिकट दावेदारों ने एक सप्ताह में बिलासपुर से करीब 60 फार्म लिए थे, लेकिन आवेदन जमा करने के अंतिम दिन करीब 50 लोगों ने ही फार्म जमा किया। दावेदारी को लेकर कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ फार्म जमा करने पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मिले।

फार्म जमा करने के बाद अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी कांग्रेसी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने को तैयार हैं। उन्होने आगे कहा कि बड़ी-बड़ी योजनाओं को लेकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है, हकीकत यह है कि लोग बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं के लिए तरस रहे हैं। विकास का सपना जो लोगों को दिखाया जा रहा है उसे हकीकत में कांग्रेस सत्ता में आने के बाद पूरा करेगी। इधर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष पाण्डे ने कोटा विधानसभा के लिए अपना फार्म जमा किया। वे हजारों कार्यकर्ताओं और सैकड़ों गाडि़यों का काफिला लेकर बिलासपुर से कोटा ,गौरेला और पेंड्रा पहुंचे। वहां उनके समर्थकों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। शैलेश पांडे के कोटा विधानसभा में फार्म जमा करने से उनकी बिलासपुर की दावेदारी को लेकर संशय खत्म हो गया।

साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में शैलेश पांडे को बिलासपुर और कोटा दोनों विधानसभा में प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन कुछ दिन पहले शैलेश पांडे ने कोटा विधानसभा से फार्म लिया और 7 अगस्त अंतिम तिथि को हजारों कार्यकर्ताओं के साथ अपना फॉर्म गौरेला ब्लॉक कार्यालय में फार्म जमा किया। उन्होने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को संबोधित करते हुए जनसमूह से अपना आशीर्वाद मांगा। इस दौरान अरुण त्रिवेदी, आदित्य दीक्षित, राकेश शमार्, सुभाष अग्रवाल, आदित्य दीक्षित, संतोष गुप्ता, संतोष अग्रहरि, लच्छू महाराज, शैलेंद्र जायसवाल, प्रतीक त्रिवेदी, हासिम अली, आशीष मोनू अवस्थी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here