करगी रोड (कोटा)। प्रतिबंध के बावजूद पान मसाला और तम्बाकू युक्त सामग्री बेचने की शिकायत मिलने पर गोबरी पाट में दो दुकानों को सील कर दिया गया है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये लॉकडाउन के दौरान पान मसाला एवं तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद करगीरोड, कोटा की कई दुकानों में इसकी बेखौफ बिक्री की जा रही है। मंगलवार को कोटा एसडीएम आनंदरूप तिवारी और एसडीओपी रश्मित कौर चावला ने शिकायत मिलने पर जय स्तंभ चौक स्थित संजय पान मसाला तथा गोबरीपाट स्थित संजय फल भंडार में छापा मारा। दोनों स्थानों पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिगरेट 20 पैकेट तंबाकू 25 पैकेट केपी बाबा बड़ा एक पैकेट बाबा 120 चार पूडा बस्तर बीडी 11 पैकेट रत्ना जर्दा 120 तंबाकू छोटा पैकेट 4 पैकेट फ़्लैग तंबाकू 3 पैकेट जब्त किये गये और दुकानों को सील कर दिया गया। दुकानदारों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन पर आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए मामला खाद्य एवं औषधि विभाग को सौंप दिया गया है।