नई दिल्ली। आज यानी 24 अक्टूबर को अष्टमी है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। आज हर घर में अष्टमी की पूजा और व्रत रखा जा रहा है। इस दौरान मां दुर्गा की पूजा कर कन्या पूजन किया जाता है। इस दौरान माता दुर्गा और कन्याओं को प्रसाद खिला कर इस त्यौहार को पूरा किया जाता है।
हालांकि, इस बार नवमी और विजयदशमी की तारीख को लेकर काफी लोगों में संशय है। इस बार दुर्गा अष्टमी (Maha Ashtami), महानवमी (Maha Navami) और दशहरा (Dussehra) की तिथियों को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है। लेकिन हम आपको सही मुहूर्त और तारीख नीचे बताएंगे।
महाअष्टमी का मुहूर्त
23 अक्टूबर को सुबह 06.58 बजे से 24 अक्टूबर, शनिवार को 7 बजकर 1 मिनट तक। उदया तिथि होने की वजह से अष्टमी शनिवार को ही मनाई जाएगी।
नवमी का मुहूर्त
24 अक्टूबर को अष्टमी खत्म होते ही नवमी लग जाएगी, जो कि 25 अक्टूबर को सुबह 7.44 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार नवमी की पूजा 25 अक्टूबर को की जाएगी।
दशहरा का मुहूर्त
25 अक्टूबर को 11 बजे के बाद दशमी तिथि लग जाएगी और इसी दिन दशहरा मनाया जाएगा।