बिलासपुर। केंद्रीय नगरीय विकास राज्य मंत्री व बिलासपुर के सांसद तोखन साहू ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर क्षेत्र के कई स्टेशनों में ट्रेनों के स्टॉपेज फिर शुरू करने की मांग की।
साहू ने रेल मंत्री को बताया कि कोविड महामारी के समय से करगी रोड, बेलगहना, टेंगनमाड़ा आदि स्टेशनों पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का स्टॉपेज खत्म कर दिया गया था। इससे आम जनता को असुविधा हो रही है। ये स्टेशन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में हैं तथा बिलासपुर से 60-70 किलोमीटर दूर हैं। उन पर बिलासपुर व अन्य शहरों में आने के लिए आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है।
ज्ञात हो कि इन स्टेशनों पर अमरकंटक एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का ठहराव विगत 4 वर्षों से बंद है। इसे लेकर नागरिकों ने कई बार आंदोलन भी किया है।
साहू ने बताया कि रेल मंत्री ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here