बिलासपुर। प्रगतिशील लेखक संघ की स्थानीय इकाई और बिलासपुर प्रेस क्लब की ओर से साहित्यकार हरिशंकर परसाई की स्मृति में गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम कल 23 अगस्त को प्रेस क्लब के राघवेंद्र हाल सभा भवन परिसर में होगा।
इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. मुरली मनोहर सिंह हरिशंकर परसाई के साहित्यिक योगदान पर व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् एम.के. मिश्रा करेंगे।
गोष्ठी के साथ एक कविता पाठ का आयोजन भी रखा गया है, जिसकी अध्यक्षता कल्याणी वर्मा और मंगला देवरस करेंगे। इस काव्य गोष्ठी में डॉ. अशोक शिरोड़े, राजेश अग्रवाल, रईसा बानो, अलका राठौर, निहारिका तिवारी और शम्मी कुजूर समेत कई कवि अपनी रचनाएं सुनाएंगे। कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा।