बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले की होनहार छात्राओं वेदांतिका और प्रिया का किया सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा में सेंट जोसेफ कान्वेंट इंग्लिश मीडियम की 12वीं की छात्रा वेदांतिका शर्मा ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ प्रावीण्य सूची में 5वां रैंक हासिल किया है। वह यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है। पुलिस अधीक्षक से इसके लिए उन्होंने मार्गदर्शन लिया।
इसी तरह सकरी की रहने वाली प्रिया साहू ने 10 वी की छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन में जगह बनाई है। प्रिया ने 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ प्रावीण्य सूची में 9वा रैंक हासिल किया है। रिया भविष्य में इंजीनियरिंग करना चाहती हैं और आईआईटी में पढ़ना चाहती हैं। पुलिस अधीक्षक ने दोनों ही बच्चों से अपने पढ़ाई के तरीके को आगे जारी रखने की सलाह दी,  जिससे वो भविष्य में सफलता हासिल कर सकें। आईपीएस उमेश गुप्ता ने भी बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई दी और बताया कि वे भी सीजी बोर्ड के 12वीं परीक्षा में दूसरा रैंक हासिल किया था और इस उपलब्धि को उन्होंने यूपीएससी में चयन होने तक जारी रखा । उन्होंने दोनों टॉपर्स को भविष्य के लिए हर संभव गाइडेंस एवं सहयोग देने का आश्वासन दिया । इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और अर्चना झा तथा डीएसपी मंजूलता उपस्थित थीं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here