तखतपुर (टेकचंद कारड़ा) क्वारांटीन सेंटर्स में चार कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 21 मई को तखतपुर की दुकान-बाजारों को करा दिया गया। सुबह से ही तहसीलदार और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी नगर में भ्रमण कर सभी व्यवसायियों को दुकान बंद करने का निर्देश देते रहे वहीं अन्य आवश्यक व्यवस्था बनाने में लगे रहे।

बीते रात तखतपुर के चार मरीजों को कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को मिली। इसके बाद नगर सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और अधिकारी भी सकते में आ गए। अभी तक नगर सुरक्षित था परंतु प्रवासी मजदूरों के आ जाने से नगर सहित पूरा क्षेत्र वायरस के प्रकोप से सुरक्षित नहीं रहा।

लोगों में इस बात का भी आक्रोश है कि बीच शहर में क्वॉरांटीन सेंटर बनाया गया है जबकि इसे नगर से बाहर बनाया जाना चाहिए था। तहसीलदार और पुलिस द्वारा मिलकर इसके बाद पूरे नगर के मार्केट में घूम घूम कर मेडिकल किराना सभी दुकान को बंद करा दिया गया। अब लोगों को लग रहा है कि तखतपुर पूर्णतः लॉक डाउन हो जाएगा और शायद तभी इस प्रकोप से सुरक्षित रह सकेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here