तखतपुर। मुंगेली में सराफा व्यापारी की दुकान से 52 लाख रुपये के आभूषणों की चोरी का खुलासा करने में जिनकी मदद मिली, उन्हें सम्मानित किया गया। इनमें वासुदेव स्टोर्स के संचालक, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार टेकचंद कारड़ा भी शामिल थे। उनके प्रतिष्ठान के सीसीटीवी कैमरे में चोर का हुलिया और उसकी गतिविधि कैद हुई थी, जब वह एक वाहन पर चोरी का सामान लेकर जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, एएसपी प्रतिभा पांडे, कोतवाली थाना प्रभारी गौरव पांडे, सत्यम पांडे सहित मुंगेली सराफा व्यापारी संघ के सदस्यों की उपस्थिति में कारड़ा को विशेष रूप से स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर सराफा व्यापारी संघ ने पुलिस अधीक्षक सिंह व पुलिस स्टाफ तथा मददगार नागरिक भी सम्मानित किए गए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here