धमतरी। धमतरी जिले से दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई है। कुरुद से राजिम जाने वाली सड़क के मौरीकला मोड़ के पास धान से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई, वही से गुजर रहे बाइक सवार माँ-बेटे ट्रक की चपेट में आ गए और माँ-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई।पुलिस के मुताबिक, राजिम (ग्राम तर्री) का रहने वाला पंकज यादव कुरुद से अपनी मां के साथ वापस अपने गांव जा रहा था। इस दौरान कुरुद-राजिम मार्ग में मौरीकला मोड़ के पास धान से भरा हुआ ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेए 4878 अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी चपेट में बाइक सवार मां-बेटे आ गए। इस हादसे में बाइक चालक ट्रक में दब गया, वही पीछे बैठी उसकी मां का बायां हाथ कट कर अलग हो गया।बिरेझर चौकी प्रभारी शांता लकड़ा ने बताया कि पंकज यादव पिता मेघराज 25 वर्ष अपनी मां अनीता यादव 45 वर्ष के साथ कुरूद से वापस लौट रहा था, इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गए. दोनों को नयापारा अस्पताल भेजा गया, हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. ट्रक को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here