बिलासपुर। निर्माणाधीन जर्जर सड़क में बाइक से गिरी महिला की पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत ही गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने वहां चक्काजाम कर दिया।

घटना सीपत के नवाडीह चौक की है। यहां चल रहे निर्माण कार्य के चलते सड़क जर्जर हालत में है। बुधवार की शाम गतौरा निवासी दीपचंद तंबोली अपनी पत्नी उषा तंबोली (44) के साथ कोरबा से बाइक पर लौट रहे थे। सीपत के नवाडीह चौक के पास गड्ढे की वजह से बाइक उछल गई और दोनों बाइक समेत गिर गये। तभी बलौदा की ओर से आ रहे ट्रेलर ने उषा को कुचल दिया। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ ने चक्का जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस की समझाइश पर लोगों ने चक्काजाम खत्म किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इस मार्ग पर एनटीपीसी और कोल वाशरी के चलते भारी वाहन दिनभर चलते हैं, जिसके चलते सड़कें प्रायः खराब दशा में ही रहती हैं। ट्रेलर और दूसरे भारी वाहनों की रफ्तार भी नियंत्रित नहीं होती, जिसके चलते आये दिन दुर्घटनायें होती हैं। ग्रामीणों ने भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है। सीएसपी स्नेहिल साहू ने प्रशासन से चर्चा कर समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here