झारखंड के चक्रधरपुर डिवीजन में आज तड़के एक गंभीर ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और विपरीत दिशा से आ रही हावड़ा-मुंबई मेल से टकरा गई।

राहत और बचाव कार्य जारी है, और भारतीय रेलवे ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

  • टाटानगर: 06572290324
  • चक्रधरपुर: 06587 238072
  • राउरकेला: 06612501072, 06612500244
  • हावड़ा: 9433357920, 03326382217
  • रांची: 0651-27-87115
  • मुंबई: 022-22694040

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here