राजनांदगांव के पास नॉन इंटरलॉकिंग के कारण रेलवे ने लिया फैसला

बिलासपुर। नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-रसमड़ा रेलखंड के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अनेक इतवारी, गोंदिया, रायगढ़ के बीच चलने वाली 18 ट्रेनों का परिचालन 3 जुलाई से 6 जुलाई तक रद्द किया जा रहा है। कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त कर दिया जाएगा।

दुर्ग-गोंदिया स्पेशल और गोंदिया इतवारी मेमू दोनों ओर 3 से 6 जुलाई तक रद्द रहेगी। 4 से 6 जुलाई तक रायगढ़ से गोंदिया और 3 से 5 जुलाई तक गोंदिया से रायगढ़ चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। गेवरारोड इतवारी एक्सप्रेस दोनों ओर से 3 से 5 जुलाई तक रद्द रहेगी। बिलासपुर से इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस 3 से 5 जुलाई तक तथा इतवारी से बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 4 से 6 जुलाई तक रद्द की गई है। टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस 2 से 5 जुलाई तक तथा इतवारी से टाटानगर एक्सप्रेस 4 से 7 जुलाई तक रद्द की गई है। सिंकदराबाद से रायपुर के लिए एक्सप्रेस 4 जुलाई को रद्द रहेगी। रायपुर से सिकंदराबाद एक्सप्रेस 5 जुलाई को नहीं चलेगी। 3 जुलाई को पुरी से सूरत के लिए एक्सप्रेस नहीं छूटेगी तथा 5 जुलाई को सूरत से पुरी के लिए एक्सप्रेस रवाना नहीं होगी। तिरुनेलवेली से बिलासपुर के लिए एक्सप्रेस 3 जुलाई को रवाना नहीं होगी और बिलासपुर से तिरुनेलवेली के लिए एक्सप्रेस 5 जुलाई को नहीं छूटेगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here