बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मण्डल के गारपोस रेलवे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन से अनेक गाड़ियों को विभिन्न स्टेशनो में नियंत्रित किया गया, जिससे एसईसीआर से गुजरने वाली अनेक ट्रेन देर से अपने गंतव्य को आगे रवाना हुई। यह आंदोलन सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक चला।
इन ट्रेनों को झारसुगुड़ा, राउरकेला आदि स्टेशनों पर इस तरह रोका गया कि चक्रधरपुर में आंदोलन समाप्ति के बाद आगे रवाना की जा सके। प्रभावित ट्रेनों में कुर्ला- कामाख्या स्पेशल मुंबई हाव़ड़ा स्पेशल योगनगरी ऋषिकेश- पुरी स्पेशल, दुर्ग राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन, हावड़ा अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन, हावड़ा मुंबई स्पेशल ट्रेन, पुरी-योगनगरी स्पेशल ट्रेन तथा राजेंद्रनगर दुर्ग ट्रेन शामिल हैं।
इधर पूर्व तट रेलवे तालचर के पास कल गेहूं से भरे मालगाड़ी की बोगियां पटरी से उतर गई थीं। इसके कारण 15 सितंबर को पुरी से दुर्ग के लिये स्पेशल ट्रेन रवाना नहीं की गई। पुरी अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन को खुर्दा रोड विजयनगरम् टिटलागढ़ के मार्ग से रवाना किया गया। पुरी से रवाना हुई जोधपुर स्पेशल ट्रेन भी आज परिवर्तित खुर्दा रोड, जखपुरा, जारोली, चक्रधरपुर, झारसुगुड़ा और ईब होकर चलाई जा रही है।