लॉकडाउन के बाद पहली बार आम सवारियों को लेकर गुजरी ट्रेन, झारखंड में ठहराव नहीं
बिलासपुर। लॉकडाउन के बाद आज पहली बार बिलासपुर स्टेशन से हावड़ा-सीएसएमटी व हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस गुजरी। कोलाहल, भीड़ और भाग-दौड़ के बिना साफ-सुथरे, लम्बे चौड़े प्लेटफॉर्म पर सीमित यात्री अपनी जांच कराने के बाद ट्रेनों में सवार हुए और यही प्रक्रिया उतरने वाले यात्रियों के लिए भी अपनाई गई। इस दौरान बारीकी से पहचान पत्र और टिकट की जांच भी की जा रही थी। सब-कुछ एयरपोर्ट के परिसर का एहसास करा रहा था।
रेलवे के ठहराव वाले स्टेशनों से हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस से कुल 177 यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए तथा कुल 238 यात्री विभिन्न स्टेशनों में उतरे।इसी प्रकार हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस से 431 यात्री रवाना हुए तथा 570 यात्री विभिन्न स्टेशनों में उतरे। बिलासपुर स्टेशन में रायगढ़–गोंदिया ट्रेन से 82 यात्री उतरे तथा 72 यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। हावड़ा-सीएसएमटी ट्रेन से 56 यात्री उतरे तथा 46 यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस से 75 यात्री उतरे तथा 76 यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।
इस मौके पर स्टेशन पर मौजूद रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी साकेत रंजन व वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि बिलासपुर सहित ठहराव वाले सभी स्टेशनों पर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देश के तहत सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया गया। गाड़ी में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेन्सिंग, टिकट चेकिंग, स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ट्रेन में सुरक्षित प्रवेश तथा निकास कराया गया।
ज्ञात हो कि रेलवे द्वारा एक जून से 200 ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। बिलासपुर मंडल से तीन गाड़ियां परिचालन में शामिल हैं। इनमें रायगढ़ – गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा मेल एवं हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा गुजर रही हैं।। ये सभी गाड़ियां स्पेशल के रूप में चलाई जा रही हैं तथा पूरी तरह आरक्षित हैं। जनरल कोच के लिए भी सेकंड सीटिंग का आरक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन भी चल रही है।
झारखंड ने ठहराव देने से मना किया
रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों का झारखंड के अंतर्गत आने वाले स्टेशन टाटानगर और चक्रधरपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं दिया जायेगा। इन स्थानों पर 4 जून से ट्रेनों का स्टापेज नहीं रहेगा। रेलवे की ओर से बताया गया कि झारखंड सरकार के अनुरोध के चलते यह निर्णय लिया गया है।