जबलपुर, भोपाल, कटनी, लखनऊ, पुरी और कानपुर के यात्रियों को होगी परेशानी
बिलासपुर। रेलवे ने एक बार फिर यात्री ट्रेनों को रद्द करने की सूचना निकाली है। 16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कटनी रूट में इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल और रेल लाइन दोहरीकरण का काम चलने का हवाला देते हुए 38 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 6 ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाने का फैसला लिया गया है।
रद्द होने वाली गाडियां:-
-16 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस।
– 16 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ।
– 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस।
– 16 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस।
– 15 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस।
– 16 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस।
– 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस।
– 16 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।
– 16 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू स्पेशल।
– 16 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक कटनी से चलने वाली 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल।
– 21 एवं 28 सितम्बर को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस।
– 22 एवं 29 सितम्बर को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस।
– 18 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस।
– 19 सितम्बर से 28 सितम्बर तक कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस।
– 22 सितम्बर से 29 सितम्बर तक दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस।
– 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस।
– 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस।
– 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक नौतनवा से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस।
– 19 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस।
– 16 से 30 सितम्बर तक रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस।
– 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस।
– 17 सितम्बर से 01अक्टूबर तक निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस।
– 21 एवं 28 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस।
– 22 एवं 29 सितम्बर को उधमपुर से चलने वाली 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस।
– 20 एवं 27 सितम्बर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर स्पेशल ।
– 22 एवं 29 सितम्बर को अम्बिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल।
– 19 एवं 26 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस।
– 20 एवं 27 सितम्बर को अजमेर से चलने वाली 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस।
– 21 एवं 28 सितम्बर को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस।
– 22 एवं 29 सितम्बर को संतरागाछी से चलने वाली 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस।
– 22 एवं 29 सितम्बर को बलसाड से चलने वाली 22909 बलसाड-पुरी एक्सप्रेस।
– 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर को पुरी से चलने वाली 22910 पुरी-बलसाड एक्सप्रेस।
– 18 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ।
– 19 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक अजमेर से चलने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस।
– 18 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस।
– 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक पुरी से चलने वाली 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस।
– 22 एवं 29 सितम्बर को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस।
– 24 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर को भगत की कोठी से चलने वाली 18574 भगत की कोठी- विशाखापटनम एक्सप्रेस।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-
– 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी–जबलपुर- कछपुरा जंक्शन-गोंदिया होकर चलेगी।
– 16 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से गोंदिया-कछपुरा जंक्शन-जबलपुर- कटनी होकर चलेगी ।
– 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी मुरवाड़ा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं- चांडिल जंक्शन-टाटानगर होकर चलेगी।
– 18 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से टाटानगर-चांडिल जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं -प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवाड़ा होकर चलेगी ।
– 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक शालीमार से चलने वाली 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से टाटानगर-चांडिल जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवाड़ा होकर चलेगी।
– 20 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक भुज से चलने वाली 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी मुरवाड़ा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं- चांडिल जंक्शन-टाटानगर होकर चलेगी।