रायपुर रेल मंडल के दाधापारा-उरकुरा सेक्शन के बीच अपग्रेडेशन का कार्य के लिए रविवार को 3 ट्रेन प्रभावित रहेगी, यात्रियों की सुविधा के लिए  छत्तीसगढ एक्सप्रेस को रायपुर-बिलासपुर के बीच पैसेंजर बनाकर चलाया जाएगा।

दाधापारा-उरकुरा सेक्शन के बीच 22 एवं 29 जुलाई तथा 05, 12, 19 एवं 26 अगस्त, रविवार को अप लाइन, मिडिल लाइन एवं डाउन लाइन में अपग्रेडेशन किया जाएगा।

इसके कारण 22 एवं 29 जुलाई तथा 05, 12, 19 एवं 26 अगस्तको कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 29 जुलाई तथा 05, 12, 19 एवं 26 अगस्त को झारसुगुड़ा-गोन्दिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। 22 जुलाई को झारसुगुड़ा-गोन्दिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर झारसुगुड़ा-रायपुर-झारसुगुडा के बीच रद्द रहेगी। 22 जुलाई तथा  19 अगस्त को रायपुर-गेवरा रोड मेमू लोकल रायपुर-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

29 जुलाई तथा 05, 12 एवं 26 अगस्त  को रायपुर-इतवारी पैसेंजर रद्द रहेगी। अगले दिन सोमवार को  इतवारी-रायपुर पैसेजर रद्द रहेगी। 22 जुलाईतथा  19 अगस्त को  बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।

22 एवं 29 जुलाई तथा  05, 12, 19 एवं 26 अगस्त को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रायपुर बिलासपुर के बीच पैसेंजर बनाकर चलाई जाएगी। रेलवे ने कहा है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस शेड्यूल में परिवर्तन भी किया जा सकता है, जिसकी समय पर सूचना दी जाएगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here