बिलासपुर। शहरी आवासन एवं विकास कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने गांधीनगर गुजरात के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 17वें “अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन 2024” के समापन सत्र में भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय “शहरी परिवहन समाधान का मानकीकरण और अनुकूलन” था।

साहू ने इस अवसर पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और गुजरात सरकार के मंत्री कनुभाई देसाई का स्वागत किया और सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि शहरी परिवहन को किफायती, पर्यावरण-सहायक और लास्ट माइल कनेक्टिविटी के अनुकूल बनाना आज की आवश्यकता है। साहू ने पीएम-ई-बस योजना और मेट्रो नेटवर्क के विस्तार की सराहना करते हुए बताया कि देश के 169 शहरों में 10,000 ई-बसों से शहरी परिवहन में नई क्रांति आई है।

उन्होंने कहा कि 2008 में स्थापित यूएमआई फोरम शहरी मोबिलिटी के लिए महत्वपूर्ण सिद्धांतों का परिचायक है, जिसने न केवल विशेषज्ञों को विचार-विमर्श का मंच दिया बल्कि शहरी परिवहन प्रणाली में नवाचार को बढ़ावा दिया। साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था और 2047 तक विकसित देश बनाने के लक्ष्य की चर्चा करते हुए कहा कि शहर आर्थिक विकास के मुख्य इंजन होंगे।

उन्होंने अंत में सभी से भारत में स्मार्ट, टिकाऊ, और समावेशी शहरों का निर्माण जारी रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here