तखतपुर :(टेकचंद कारड़ा) तखतपुर से बिलासपुर की ओर जा रहे मोपेड सवार महिला की बालक हाई स्कूल के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई गिरधौना निवासी चोवा राम रजक पिता मालिक राम चंद्र कली रजक पति चोवा राम रजक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घुण्डूकापा गई हुई थी। 12 अगस्त की सुबह 10 बजे मोपेड क्रमांक सीजी 10A 5715 में सुबह घर जा रही थी। वाहन जैसे ही बालक हाई स्कूल के पास पहुंचा था तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक UP 78 CN 4342 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी जिसमें घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला का सिर वहीं पर चकनाचूर हो गया। तत्काल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा। सुबह सुबह के समय घटना होने के कारण भारी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए। लोगों को वहां से हटाकर पुलिस ने यातायात बहाल किया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here