बिलासपुर। बीसीसीआई व छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्दशानुसार क्रिकेट संघ बिलासपुर के अंडर 19 का ट्रायल  5 नवंबर मंगलवार को राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में सुबह 9 बजे लिया जाएगा ।

क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि  नए खिलाड़ी ट्रायल देने ट्रायल के पहले तक अपना पंजीयन करा सकते है। पंजीयन कराने के लिए खिलाड़ियों को 6 वर्ष के ओरिजनल मार्कशीट, आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र और पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।

यह ट्रायल सत्र 2020-21 के लिए लिया जा रहा है जिसका कटऑफ डेट एक सितम्बर 2001 होगा। ट्रायल के दिन सभी खिलाड़ियों को अपने स्वयं के किट बैग और सफेद वेशभूषा में आना अनिवार्य है।

सम्बन्धित ख़बरें..
क्रिकेट के नवांकुरों को मौका, 14 साल के नीचे के बालकों का ट्रायल तीन नवंबर को
क्रिकेट संघ बिलासपुर का अंडर 16 बालक वर्ग का  ट्रायल 4 नवंबर को राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here