72वें स्वतंत्रता दिवस पर परेड ग्राउंड में मंत्री अमर अग्रवाल ने ली परेड की सलामी

जिले में 15 अगस्त को आजादी का 71वीं वर्षगांठ मनाई गई । जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में नगरीय प्रशासन, वाणिज्यिककर एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।

अग्रवाल ने संयुक्त परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। परेड निरीक्षण के दौरान कलेक्टर पी. दयानंद और पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख भी जीप पर सवार थे।

 

पुलिस जवानों ने बैंड पर राष्ट्रीय गान का धुन बजाया। परेड कमांडर  हेमंत टोप्पो रक्षित निरीक्षक एवं परेड उप-कमांडर रामनरेश गौतम के अलावा होमगार्ड, जिला पुलिस बल, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के दस्ते ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। समारोह का संचालन सौरभ सक्सेना और मुकुल शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में सांसद लखन लाल साहू, महापौर किशोर राय, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू कमिश्नर टीसी महावर, आई जी दीपांशु काबरा, अपर कलेक्टर बीएस उइके, जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दीकी सहित नगर निगम के पार्षद, जिले के अधिकारी कर्मचारी, शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र और आम लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अभिवादन

पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों नंदराम भांगे व दयाराम कलवानी का अभिवादन किया। इस अवसर पर पद्म श्री श्यामलाल चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।

संभागायुक्त महावर ने कमिश्नर निवास और कार्यालय में ध्वजारोहण किया।  कलेक्टर ने भी अपने निवास व कार्यालय में झंडा फहराया। उन्होंने न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग, पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग में ध्वज फहराया। इस अवसर पर संभाग व जिला कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। मंत्री अमर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ भवन में भी ध्वजारोहण किया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here