कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पसान इलाके में दंतैल हाथी का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार की सुबह हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई, वहीं रात को उसी इलाके में उसने एक बैल को भी कुचलकर मार डाला।
लकड़ी लेने गए ग्रामीण की मौत
पसान थाना क्षेत्र के गोरिला मुहल्ला निवासी धनसिंह गोंड़ (45) रविवार सुबह जलाऊ लकड़ी लेने तनेरा जंगल गए थे। घर लौटते समय अचानक उनका सामना दंतैल हाथी से हो गया। बचने के लिए उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने सूंड से पकड़कर उन्हें पटक दिया और कुचलकर मार डाला। घटना के वक्त धनसिंह अकेले थे।
रात को बस्ती में घुसा हाथी
इसी दंतैल ने रात करीब साढ़े 12 बजे गोरिल्ला डांड़ बस्ती में घुसकर रमेश कुमार का खूंटे से बंधा बैल कुचलकर मार डाला। हाथी की चिंघाड़ सुनकर बस्ती के लोग पक्के मकानों में छिप गए। वन विभाग की टीम और हाथी मित्र दल ने किसी तरह हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा, तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
54 हाथियों का झुंड पसान जंगल में
कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में इस समय करीब 54 हाथी विचरण कर रहे हैं। इनके साथ दो दंतैल अलग से झुंड के आसपास मंडरा रहे हैं। ये हाथी दिन में जंगल में आराम करते हैं और रात को बस्तियों व खेतों की ओर निकल आते हैं। तीन दिनों से यह दल लगातार गांवों और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। बीती रात सरमा गांव में भी हाथियों ने फसलों को रौंद दिया।
ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट
लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीण दहशत में हैं। लोग अपनी फसल और जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वहीं वन विभाग हाथियों की निगरानी कर रहा है और उन्हें आबादी वाले इलाकों से दूर रखने की कोशिश में जुटा है।













