बिलासपुर। फाउन्डेशन क्रिकेट अकादमी के विशाल मैदान पर भाटिया फ्यूल्स की ओर से आयोजित तीन दिवसीय रास डांडिया उत्सव का समापन मशहूर टीवी कलाकार शिल्पा शिंदे के डांडिया नृत्य और बॉलीवुड गायिका शिल्पी पॉल के गीतों के साथ हुआ। युवा, बच्चे महिलाएं सभी बिग बॉस विनर, ‘अंगूरी भाभी’ के डांस और शिल्पी के गीतों पर थिरकते रहे। उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ भी लगी रही।
शिल्पी पॉल ने फिल्मी भक्ति गीत, गुजराती सुपर हिट गाने गाए जिसमें सभी झूमते नजर आए वहीं बॉलीवुड के रीमिक्स गानों पर लोकगीतों की मनभावन गरबा गीत बजते रहे और लोगों के कदम उन पर थिरकते रहे।
अंतिम दिन शुक्रवार की शाम 56 से भी अधिक डांडिया ग्रुप भारतीय परंपराओं की वेशभूषा जैसे बस्तर, गुजराती, महाराष्ट्रीयन, पंजाबी, राजस्थानी, साउथ इंडियन आदि पहनावे में पहुंचे। शहर के युवक-युवतियों के रंग-बिरंगी वेशभूषा में दिये गए स्टेप्स ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चे भी सज-धज कर पूरी तैयारी के साथ डांडिया गरबा खेलने पहुंचे और देर रात तक आनंद लेते रहे। समापन समारोह में धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह ठाकुर, डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी, भूपेन्द्र सिंह, डॉ. संजय अलंग, राजू सिंह क्षत्री, हरि सिंह, सुधीर सिंह, राधेभूत, अभिनव उपाध्याय आदि खास मेहमान रहे।
कार्यक्रम के अंत में रास डांडिया में बेस्ट मेल ग्रुप, बेस्ट फीमेल ग्रुप, बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांस ग्रुप आदि को पुरस्कृत किया गया। विशेष प्रस्तुति के लिए डांडिया प्रेमियों को नगद पुरस्कार भी दिया गया। मैदान में गरबा के साथ-साथ कई लजीज व्यंजनों तथा पकवान की भी व्यवस्था की गई थी। लोगों की सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए थे। भाटिया ग्रुप के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने शांतिपूर्ण माहौल में सफल आयोजन के लिए अतिथियों और शहर वासियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा ही साथ मिलता रहा तो उनकी टीम रास डांडिया का भव्य आयोजन करती रहेगी। उन्होंने रास डांडिया में पहुंचे सभी कलाकारों का भी आभार जताया।