इस माह के पहले सप्ताह में हुई खाईवाल अमित नंदवानी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो फरार आरोपियों विशाल थारवानी और सागर थारवानी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

बीते चार अगस्त को सिंधी कॉलोनी में अमित की हत्या हुई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी और मृतक के बीच आपस में अच्छी जान-पहचान थी। घटना की रात सन्नी थारवानी, सागर थारवनी, विशाल थारवानी, सूरज करतारी और सुनील तलरेजा ने गोड़पारा से मृतक अमित को सिंधी कॉलोनी बिलाया था।

पुलिस के मुताबिक विशाल ने पहले अमित पर पहले तलवार से हमला किया फिर गोली चला दी। इससे अमित की हास्पिटल ले जाते समय मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे।

पुलिस ने इनमें से चार आरोपियों को घटना के कुछ घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन विशाल और सागर थारवानी फरार चल रहे थे।

पुलिस के अनुसार मृतक का आरोपियों के साथ सट्टे के कारोबार में लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here