बिलासपुर। सरकण्डा और मोपका पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस आरक्षक की लग्जरी कार में अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी आरक्षक फरार है और उसकी तलाश जारी है।
आरोपियों के कब्जे से 10 पेटी देशी शराब (480 पाव) जिसकी कीमत 43,200 रुपए है, और परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
- नवीन बोले उर्फ भज्जी (34 वर्ष), निवासी दयालबंद, गुरुनानक स्कूल के सामने, थाना सिटी कोतवाली।
- बलराम यादव (51 वर्ष), निवासी टिकरापारा, इंशा चौक के पास, थाना सिटी कोतवाली।
फरार आरोपी: 3. नीलकमल राजपूत, पुलिस आरक्षक जिसकी लग्जरी कार में शराब की तस्करी हो रही थी।
मामले का विवरण
28 जुलाई 2024 को सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि एक रेनॉल्ड कार में अत्यधिक मात्रा में शराब रखकर चिल्हाटी की ओर से परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए निरीक्षक तोपसिंह नवरंग के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक रामनरेश यादव और उनकी टीम ने चिल्हाटी मोड़ के पास नाकाबंदी कर मुखबिर के बताए अनुसार कार (क्रमांक CG 28 P 6742) को रोका। कार में सवार नवीन बोले उर्फ भज्जी और बलराम यादव ने पूछताछ के दौरान बताया कि नीलकमल सिंह राजपूत के निर्देश पर उन्होंने 45,000 रुपए लेकर शराब की तस्करी की।
पुलिस ने विधिवत् आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है। फरार आरोपी नीलकमल सिंह राजपूत की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।