बिलासपुर। दो साल से फरार चल रहे आरोपी सुरेश मिश्रा और हैरी जोसेफ को बिलासपुर पुलिस ने जमीन ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और सरकारी व निजी जमीनों पर अवैध कब्जा कर उसे बेचने का प्रयास किया था।

मामला ग्राम मोपका, चिल्हाटी, लगरा की जमीन से जुड़ा है, जहां आवेदक प्रकाश सिंह ने फर्जी तरीके से नाम दर्ज कराने की शिकायत की थी। जांच में खुलासा हुआ कि खसरा नंबर 1859/1 की जमीन पर फर्जी दस्तावेज बनाकर और पंजीयन कार्यालय के रिकार्ड में हेराफेरी कर जमीन की खरीद-बिक्री की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अमलदास विश्वकर्मा ने पहले इस जमीन को अपने नाम पर दर्ज करवाया और फिर सुरेश मिश्रा को पावर ऑफ अटॉर्नी देकर अपने नाम पर विक्रय रजिस्ट्री कराई।

पुलिस ने पहले अमलदास विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, लेकिन मामले की जांच जारी रही। अब दो और फरार आरोपियों, राजकिशोरनगर निवासी सुरेश मिश्रा और कासिमपारा के हैरी जोसेफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम ने आज, 2 नवंबर 2024 को आरोपियों को उनके ठिकानों से पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here