बिलासपुर। सीपत थाने के ग्राम गुड़ी में मुख्य मार्ग पर दो मोटर साइकल सवार आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना गुरुवार शाम 5 बजे की है। कोरबा जिले के रजगामार का नितिन साहू बिलासपुर से कोरबा की ओर जा रहा था, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बनियाडीह के खुलेश यादव (19 वर्ष) की बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। खुलेश यादव के साथ बनियाडीह का ही भूपेंद्र कश्यप (30 वर्ष) पीछे बैठा था, जिसकी हालत गंभीर है। उसे उपचार के लिए सिम्स चिकित्सालय लाया गया है।