बिलासपुर। जीपीएम जिले में यात्रियों से ठसाठस भरी एक बस में आग लगने से वह जलकर खाक हो गई। सभी यात्री समय रहते सुरक्षित बस से नीचे उतर गए थे। दूसरी ओर अकलतरा के पास जशपुर से बिलासपुर आ रही बस सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इसमें सवार 15 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 13 को गंभीर हालत में सिम्स चिकित्सालय लाकर दाखिल कराया गया है।
दोनों घटनाएं सुबह-सुबह की है। जानकारी के मुताबिक मनीष ट्रेवल्स की बस बीती रात करीब 80 यात्रियों को लेकर प्रयागराज से दुर्ग के लिए रवाना हुई। रात करीब 3:00 बजे वेंकटनगर के पास पीछे चल रहे एक ट्रक के चालक ने देखा कि बस की एक टायर से आग की तेज लपटें उठ रही हैं। उसने सूझबूझ दिखाते हुए ओवरटेक कर बस को रोका और चालक को इसकी जानकारी दी। चालक परिचालक ने सभी यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा। इस बीच आग ने पूरी तरह बस को अपनी चपेट में ले लिया, जबकि सभी यात्री इसके पहले सुरक्षित बस से नीचे उतर गए थे। आग लगने की सूचना नगर पंचायत पेंड्रा के फायर ब्रिगेड को दी गई, मगर जब तक वह पहुंचती, बस जल कर खाक हो गई थी।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ से प्रयागराज के लिए रोजाना कई बसें चलती हैं, जिनमें प्रवासी मजदूरों को लाया ले जाया जाता है। इनमें क्षमता से अधिक सवारी भी बिठाए जाते हैं। कई बसों का फिटनेस भी चेक नहीं किया जाता। पिछले दिनों ऐसी ही एक बस गौरेला में घर के भीतर घुस गई थी।
दूसरी ओर आज सुबह 4 बजे जिले के अमरताल गांव के एनएच 49 में 60 यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इसमें 15 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से 13 को गंभीर हालत में लाकर सिम्स चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक जशपुर से बिलासपुर आ रही सनी ट्रेवल्स की बस सुबह 4 बजे अकलतरा के पास ग्राम अमलतास पहुंची थी। रास्ते में एक ट्रेलर बिगड़ी हुई हालत में सड़क पर खड़ी थी। तेज रफ्तार बस को चालक काबू नहीं कर पाया व ट्रेलर के पीछे जा टकराई। घटना के दौरान अधिकांश यात्री सोए हुए थे। अचानक टक्कर से उनमें चीख-पुकार मच गई। टक्कर की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर निकले और उन्होंने यात्रियों को बाहर निकलने में मदद की। इस दौरान डायल 112 की टीम और एंबुलेंस भी पहुंच गई। सभी घायल यात्रियों को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 13 यात्रियों को सिम्स बिलासपुर रवाना किया गया। दो घायलों का अकलतरा में ही उपचार किया गया है। पुलिस ने कहा कि सड़क पर गाड़ी खड़ी को लेकर ट्रेलर चालक के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया जा रहा है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here