बिलासपुर । सरकंडा इलाके के बहतराई के पास एक अवैध मुरुम खदान में डूबने से 12 साल के दो बच्चों की मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई है जब अरपा में अवैध रेत खनन के कारण तीन बच्चियों की मौत के मामले पर प्रशासन को नागरिकों से लेकर कोर्ट तक ने कठघरे में खड़ा किया है।
