बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के केन्द्रीय स्थानन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित प्लेंसमेंट प्रक्रिया के अंतर्गत अल्ट्रा टेक सीमेंट लिमिटेड में दो छात्रों का चयन मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में हुआ है। विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन विभाग के एमबीए के दो छात्रों अनमोल जोशी एवं दीपांकर नामदेव का कंपनी में चयन हुआ।

दोनों चयनित छात्रों को मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर वेतन के तौर पर 5.75 लाख रुपये प्रतिवर्ष मिलेगा।

इसके लिए 10 मई को विश्वविद्यालय के केन्द्रीय ग्रंथालय में ऑनलाइन परीक्षा रकी गई थी। ऑनलाइन परीक्षा के प्रथम चरण में प्रबंध अध्ययन विभाग के 10 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिनमें से द्वितीय चरण के साक्षात्कार के लिए छह छात्रों का चयन किया गया। 18 एवं 19 मईको हुए साक्षात्कार में दो छात्रों का चयन कंपनी के द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में किया गया, जिसकी सूचना कंपनी ने ईमेल से दी है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here